सिरोही BHN
कोतवाली थाने के बारीघाटा क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान तेज रफ्तार बिना नंबरी कार को पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन तस्कर ने पुलिसकर्मियों पर ही कार चढ़ाने का प्रयास किया और नाकाबंदी तोड़कर भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर कार और उसमें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 163 किलो 600 ग्राम डोडा चूरा बरामद कर लिया। कार छोड़कर फरार हुए तस्कर को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर डीएसटी टीम व पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी तभी पिंडवाड़ा की तरफ से तेज रफ्तार बिना नंबरी कार आई। पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो तस्कर ने कार नहीं रोकी और पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान कांस्टेबल देशाराम गंभीर घायल हो गया। पैर में फ्रैक्चर होने के बाद भी घायल पुलिसकर्मी ने तस्कर का पीछा किया। इस दौरान वेरापुरा-माकरोडा के बीच गाड़ी छोड़कर तस्कर फरार हो गया। पुलिस ने कार व उसमें रखा 163.600 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद कर लिया। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर फरार तस्कर मालाराम बिश्नोई निवासी डुगराव जिला जालौर को वेरापुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया। इधर घायल पुलिसकर्मी देशाराम को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया गया जहां गीतांजलि अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।